काठमांडू, फागुन १०, अछाम के वैद्यनाथ धाम में आज से कोटिहोम यज्ञ शुरु होने जा रहा है ।
साफेबगर नगरपालिका–१ में स्थित वैद्यनाथ धाम में १४४ वर्ष के बाद शुरु होने जा रहे इस कोटिहोम यज्ञ का राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल उद्घाटन करेंगे । अगामी २५ फागुन तक चलने वाले इस कोटिहोम का उद्घाटन करने के लिए राष्ट्रपति पौडेल हेलिकॉप्टर से वैद्यनाथ धाम पहुँचेंगे । यह जानकारी मूल आयोजक सिमिति ने दी है । पौडेल आज सुबह ११ बजे कोटिहोम (महाकुम्भ)का विधिवत रूप से उद्घाटन करने की कार्यतालिका है ।
वैद्यनाथ नेपाल के चार धाम मध्ये में से एक धाम माना गया है । इसे पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक, पर्यटकीय दृष्टिकोण से ले महत्वपूर्ण माना गया है ।
यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
+1
+1
+1
+1
+1
